Kashi Gaurav 1.0
Award

Dont Miss the Date : 12 May 2024 , Sunday, 5:00pm to 9:00pm ,
Venue : Swatantrata Bhawan BHU

सादर आमंत्रण

Get your Pass

Only Pass Based Entry Allowed

1 Pass 1 Entry Only

First Come First Serve

About Kashi गौरव 1.0

महादेव के इस पावन नगरी काशी में हमें रहने का सौभाग्य मिला इसके लिए हम सभी कृतज्ञ हैं l हम सब का यह प्रयास है की हर अच्छे कार्य करके बाबा विश्वनाथ की इस पावन नगरी काशी का नाम पूरे विश्व में गौरवान्वित करें ।

इसी विचारधारा के साथ काशी के विशिष्ट लोगों एवं संगठनों के साथ मिलकर काशी गौरव 1.0 पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जा रहा है |

अत: आपसे सविनय निवेदन है कि काशी गौरव 1.0 पुरस्कार समारोह कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देकर समाज को अच्छे कार्य करने के लिए जागरूक व प्रेरित करें एवं हम सभी का उत्साह वर्धन करने की कृपा करें ।

Get your pass to

Kashi गौरव 1.0

मुख्य अतिथि - श्री काशी विश्वनाथ ( आवाहन )

कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और काशी गौरव 1.0 सम्मान समारोह में जाने के लिए अपना पास सुनिश्चित करें । धन्यवाद

Date: 12 May 2024 ( Sunday )
Time: 5:00pm to 9:pm
Venue: Swatantrata Bhawan BHU

Get Your Pass

Get Your Lost Pass

*Only Pass Based Entry Allowed

*1 Pass 1 Entry Only

*First Come First Serve